



नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा दियारा झल्लू दास टोला में पूर्व जिला परिषद एवं वर्तमान मुखिया भोला मंडल से प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल नें औपचारिक मुलाकात की। मौके पर कन्हैया मंडल नें कहा कि उन्होनें भोला मंडल से आशीर्वाद लिया हैं और चुनाव में उनका सहयोग उन्हें भरपूर मिल रहा हैं । वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे ।
