5
(1)

गोपालपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत तिनटंगा करारी में वर्ष 2016 से 31 दिसम्बर 2020 के बीच पंचायत रोजगार सेवक, प्रोग्राम ऑफिसर व जूनियर इंजीनियर की मिली भरत से मनरेगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यों में जैसे पंचायत में मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्यों में कुल मिलाकर 50 लाख से अधिक की अवैध तरीके से राशि निकासी कर गवन किये जाने का आरोप लगाते हुए तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरिधारी पासवान के पुत्र विनोद पासवान ने उप विकास आयुक्त को लिखित आवेदन देकर उच्च स्तरीय जाँच कर अवैध निकासी करने वाले पंचायत रोजगार सेवक, पीओ व देई पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

मुखिया गिरिधारी पासवान के पुत्र विनोद पासवान ने अपने आवेदन में लिखा है कि पंचायत चुनाव के बाद जैसे मुखिया जी को प्रमाण पत्र मिला. एक महीने के बाद तीनों पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों के साथ आये और बीपीएल लाभार्थी के सामने मौखिक निर्देश देकर मिट्टी भराई करवाने को कहा तथा मिट्टी भराई करने वाले भेंडर को 15 दिनों में राशि के भुगतान कर देने का भरोसा दिलाया. पंचायत रोजगार सेवक मुरारी यादव के द्वारा प्राप्त बीपीएल परिवारों की जमीन पर मिट्टी भराई का काम मेरे द्वारा करवाया गया. मुखिया जी का कार्यकाल समाप्ति की ओर है.परन्तु आज तक भुगतान आधा -अधूरा ही हो पाया है.

जिस कारण गरीब मजदूर जिन्होंने मिट्टी काटने का कार्य किया था. मजदूरी नहीं मिलने से अब उग्र होने लगे हैं. गरीब मजदूरों का कहना है कि तुम मुखिया पुत्र हो तुम्हारे कहने पर हमलोगों ने मिट्टी दिया एवं काम किया. तुम भुगतान करो अन्यथा अशोभनीय घटना मेरे साथ हो सकती है. पंचायत रोजगार सेवक, पीओ व जेई के कहने पर जवाब यह मिलता है कि जितना भुगतान कराये बस अब कोई उपाय नहीं है. कार्य योजना वर्ष 2016-17 ग्राम पंचायत तिनटंगा करारी के लाभुक बिरजू मंडल प्राक्कलित राशि 3 लाख 65 हजार 900 रुपये भुगतान की गई राशि 2 लाख 15 हजार 456 रुपये बकाया राशि एक लाख पचास हजार 444 रुपये.

तिरो रजक कुल प्राक्कलित राशि तीन लाख पचासी हजार रुपये. पूरी राशि अब तक बकाया. महेश शर्मा प्राक्कलित राशि एक लाख चौरासी हजार सात सौ रुपये भुगतान एक लाख पचहत्तर हजार नौ सौ नवासी रुपये बकाया आठ हजार सात सौ ग्यारह रुपये. लक्ष्मण मंडल प्राक्कलित राशि दो लाख पचपन हजार नौ सौ रुपये भुगतान एक लाख इक्कीस हजार पाँच सौ पचासी रुपये बकाया एक लाख चौंतीस हजार तीन सौ पन्द्रह रुपये. इस तरह दर्जनों लाभुकों को अब तक भुगतान नहीं होने की जानकारी आवेदन में दी गई है. इस बारे में पूछे जाने पर मनरेगा के लेखापाल ने कहा कि मामला मेरे समय का नहीं है. जानकारी मिलने पर पता किया जायेगा.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: