एक सप्ताह में खाद बीज भंडार से चोरी की दूसरी घटना
नवगछिया। थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी बनकट्टा पीडब्लूडी सड़क से सटे मुकेश खाद बीज भंडार से बीते देर रात्रि चोरों द्वारा मकई व गेहूं बीज का पैकेट और गल्ला से रुपए चोरी की चोरी कर चलता बना।इस मामले में खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर मुकेश कुमार यादव ने गोपालपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है सोमवार की देर रात्रि चोरो द्वारा मकई और गेहूं के कीमती बेग व गल्ला में रखा सत्तर हजार रुपये व इनवर्टर और बैटरी चोरी हो गया है। दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि अन्य दिनों की भांति रात में 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह पता चला तो देखा ताला गायब था और गेट खुला.
हुआ था। इससे पहले बाढ़ में के पानी से कई बोडा खाद पानी में बर्बाद हो गए। लगभग छह लाख की छति हुई है।कर्ज लेकर दुकान चालू किए थे । लेकिन अब इस चोरी की घटनाओं से पूरी तरह बर्बाद हो गया हूं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची। गौर हो कि खाद्य बीज दुकानदार से थाना क्षेत्र में दूसरी चोरी से खाद बीज विक्रेता में डर का माहौल हो गया है। नवटोलिया गाँव के समीप 5 दिन पूर्व एक खाद बीज दुकान में चोरों द्वारा दुकान से खाद्य बीज का बोरा व पैसा , चोरी कर चलता बना था। इसमें भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इसमें दुकानदार नीतीश कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया था। लगातार दूसरी घटना होने से खाद बीज दुकानदारों में अब चोरों आतंक से भय का माहौल हो गया है।