


नवगछिया : रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के झल्लू दास टोला में नवनिर्मित मंदिर में मैया भगवती की प्रतिमा स्थापित की गई। 5 वर्षों से यहां मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था जो इस वर्ष शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने से पूर्व पूर्ण हुआ। पूर्व में बने मंदिर का क्षेत्रफल छोटा होने के कारण श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के के सामने छोटा पड़ने लगा। फिर पूरे पंचायत के लोगो की एक बैठक रखा गया और माँ दुर्गा मंदिर पूजा समिति ने एक विशाल और भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया। सभी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नव- निर्मित मंदिर वर्ष 2023 में सज धज कर तैयार हुआ। वर्ष 2023 के शारदीय नवरात्र के प्रथम पूजा के दिन सभी जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों के द्वारा मंदिर का विधिवत भव्य उद्घाटन किया गया। जिसके उपलक्ष्य में करीब 600 महिला श्रद्धालुओं ने कलश शोभा यात्रा में निकालकर इस अनुष्ठान में भाग लिया।

