5
(1)

तीनटंगा दियारा पंचायत के ज्ञानी दास के महादलित टोला के आधे दर्जन से भी अधिक लोगों का घर बीते बुधबार को कटकर गंगा में समा गया। बीते एक सप्ताह से कटाव में तेजी आने से स्थिति भयावह हो गई है। एक तरफ जहां कटाव से आधे दर्जन घर कट चुके हैं तो वही दूसरी तरफ दर्जनों घर कटाव के मुहाने पर आ चुके हैं। जिससे एक बार फिर कटाव के दस्तक से ग्रामीणों की जहां नींद उड़ गई है। गंगा ने अपना रौद्र रूप इन घरों पर दिखाना शुरू कर दिया है। तीनटंगा दियारा के ज्ञानी दास के महादलित टोला के मनोहर हरिजन के अलावे यमुना दास, ओम प्रकाश मंडल, गंगा दास, मुकेश दास, गनोरी महतो, मनोज महतो, मनोहर महतो, राजकुमार ठाकुर का घर गंगा ने कटाव से कर लिया है। जबकि जो घर अब गंगा में आधा समा चुका है जिसमें चुल्हाय हरिजन, जानू हरिजन, मुकेश मंडल, अशोक मंडल, मणिकांत मंडल, चंद्रदेव हरिजन पिलो हरिजन, मन्नू हरिजन, किशनदेव हरिजन का घर कुछ दिनों में गंगा में समा जायेंगे। इन सभी घरों को बच्चे सहित पूरे परिवार अपनी आंखों के सामने पल पल कटते हुए देख रहे हैं। यह दृश्य देखकर हर एक व्यक्ति का कलेजा मुंह को आ जाता है। जिसके घर अब तक में कट चुके हैं हुए तो अब यहां से पलायन कर रहे हैं परंतु जिनके घर कटाव के मुहाने पर है अभी आस लगाए हैं कि शायद कटाव रुक जाए। ग्रामीणों ने कटाव पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इधर कटाव हो रहा है और उधर जल संसाधन विभाग ने कटाव निरोधी कार्य बंद कर दिया है। तिनटंगा दियारा के सैकड़ों ग्रामीणों ने यहां के विधायक और सांसद को कोसते हुए कहा कि सिर्फ चुनाव के समय यह सभी नेता वोट मांगने के लिए आते हैं। आज देखने और बचाने वाला कोई नहीं है। बताते चलें कि ग्रामीणों के द्वारा अब तक में क्षेत्र के सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तक को कटाव रोकने के लिए आवेदन दे चुके हैं। पंचायत के भोला मंडल, गणपत मंडल, विनोद मंडल, भाजपा नेता राजकुमार रजक, जिला परिषद उम्मीदवार कन्हैया मंडल, विकास मंडल, मनोज मंडल, मुन्ना मंडल ने कहा है कि जल संसाधन विभाग दियारा क्षेत्र के कटाव की बर्बादी को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। अगर इसी तरह कटाव जारी रहा तो जल्द ही तीन टंगा दियारा का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: