ज्ञानी दास टोला में हो रहे कटाव निरोधी कार्य के लिए ट्रैक्टर पर पत्थर लोड कर जाने के क्रम में हुई घटना
नवगछिया : कटाव निरोधी कार्य के लिए ट्रैक्टर पर पत्थर लोड कर जाने के क्रम में एक 2 वर्षीय बालक का ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।घटना इतना भयानक था कि बच्चे के शरीर के चिथड़े उड़ गए। इस घटना को देखने वालों की रूह तक कांप गई।
घटना रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 9 की बताई जा रही है। मृत बालक की पहचान घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलकिया गांव निवासी हरि किशोर मंडल के 2 वर्षीय पुत्र सुशांत राज के रूप में की गई है। बालक अपने ननिहाल तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 9 ज्ञानीदास टोला नाना यमुना मंडल के यहां आया हुआ था। जहां उनके साथ यह घटना घटित हो गई।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ज्ञानीदास टोला के गंगा किनारे पर कटाव निरोधी कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। किनारे पर बोल्डर पीचिंग के लिए ट्रैक्टर पर पत्थर लोड कर ले जाया जा रहा था। चार पांच गाड़ियों की लाट एक साथ चल रही थी। सभी गाड़ियां निकल चुकी थी सिर्फ अंतिम गाड़ी निकल रही थी कि तभी सामने अचानक ही बच्चा घर से निकलकर दौड़ गया। चालक जब तक गाड़ी को नियंत्रित करता तब तक बच्चा ट्रेलर के टायर के नीचे आ चुका था। ट्रेलर पर पत्थर लोड रहने के कारण बच्चे के शरीर के चिथड़े उड़ गए। यह दर्दनाक हादसा देखने वालों का रूह कंपा रहा था। घटना के बाद गाड़ी के चालक को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया गुस्से में लोगों ने चालक के साथ मारपीट भी की वहीं दूसरी तरफ इस घटना की सूचना लोगों के द्वारा लोगों के द्वारा रंगरा पुलिस को.
दी गई। सूचना पर पहुंची रंगरा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस घटना के बाद वहीं इस घटना के बाद निनिहाल और फुलकिया गांव में परिजनों के कोहराम मच गया है। माता पिता और नाना नानी का रो रो कर बुरा हाल है।