0
(0)


प्रशासन ने की पांच लोगों के लापता होने की पुष्टि

– नाव पर अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे सवार

– नदी से निकाले गए लोगों का पीएचसी गोपालपुर में कराया जा रहा है इलाज

– पहुंचे जिलाधिकारी पीड़ितों की ली सुध


नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गंगा धार के पूर्वी घाट दर्शनिया घाट पर एक नाव डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि नदी से बाहर निकाले गए कुल 18 लोगों का इलाज गोपालपुर पीएचसी में कराया गया है. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जबकि प्रशासनिक स्तर से मिली सूचना के अनुसार कुल पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं.

घटना स्थल पर पहुंचे भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार, नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एडीएम राजा, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है. पदाधिकारियों ने इलाजरत लोगों की सुध ली और गंगा घाट पर जा कर एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता लोगों को निकालने के लिये चलाये जा रहे रेसक्यू ओपरेशन का भी जायजा लिया. मौके पर बीडीओ प्रियंका, सीओ मो फिरोज इकबाल, थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवर्ती कैम्प कर रहे थे.

मृतक की पहचान टीनटेंगा करारी निवासी तिरबुल यादव की पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि गंभीर स्थिति में नदी से निकाले गए इलाजरत लोगों में इन्दिरा देवी, मनीषा कुमारी, प्रेमलता कुमारी, शर्मीला देवी, रानी देवी, खेरो कुमारी, चाँदनी देवी, बबीता देवी, निशा कुमारी, सुहागा देवी, रेखा देवी, पिंकी देवी, चाँदनी देवी, चाँदनी कुमारी, उषा देवी, पिंकी कुमारी, लूली कुमारी व दुआ कुमारी हैं. इलाज के बाद इनमें से चाँदनी देवी, चाँदनी कुमारी, उषा देवी, पिंकी कुमारी व लूली कुमारी घर चली गई. पीएचसी गोपालपुर में इलाजरत आरती कुमारी ने बताया कि नाव पर कम से कम एक सौ से अधिक लोग जोर जबरदस्ती सवार हो गये.

नाव को धक्का देकर चालू करने के दौरान ही नाव अनियंत्रित हो कर डूब गया. नाव पर अपनी साइकिल व दूध का कैन लेकर दूध कारोबारी विरेन्द्र यादव उर्फ जोगी यादव ने बताया कि नाव पर खाद की बोरिया, मोटर साइकिल, साइकिल, कुदाल सहित बडी संख्या में महिलायें व बच्चियाँ तथा कुछ अन्य लोग सवार थे. नाविक दर्शन माँझी ने लोगों को नाव पर चढने से मना करने लगे. परन्तु कुछ लोग गाली -गलौज कर जबर्दस्ती नाव पर चढ गये. नाव को किनारे से निकालने के लिए धक्का दिये जाने के कारण नाव डगमगाने लगा और नाव अचानक डूब गया. उन्होंने बताया कि मैं तैर कर बाहर निकला और पुन: तैर कर एक डूब रही महिला को बाहर निकाला. उसने बताया कि मेरी साइकिल भी पानी में बह गया है. रेखा देवी ने बताया कि नाव किनारे पर ही डूब गया. दूध के केन के सहारे मैं नदी से निकलने में सफल हुई.

थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवत्ती ने बताया कि सुबह आठ बजकर तीस मिनट के आसपास नाव के डूब जाने की सूचना मिलने पर मेंने सबसे पहले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार एलर्ट मोड में रहने व तिनटंगा करारी घाट पर एंबुलेंस भेजने को कहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाव पर खाद की बोरी, मोटरसाइकिल, साइकिल, कुदाल वगैरह के साथ तीस -चालीस लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की पाँच टीमों के द्वारा दो किलोमीटर के दायरे में रेसक्यू अभियान चलाया जा रहा है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं. डीएम प्रणव कुमार ने घटनास्थल पर बताया कि नाव में तीस से चालीस लोगों के सवार होने की जानकारी मिल रही है. ततकाल नदी में फसे लोगों को निकालने हेतु एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है. उन्होंने पाँच लोगों के लापता होने की जानकारी दी. डीएम प्रणव कुमार पीएचसी गोपालपुर पहुँचे और इलाज करा रहे लोगों का हालचाल जाना तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इलाज की जानकारी ली. उन्होंने अंचलाधिकारी से मृतका के पति को मुआवजा राशि भुगतान करने का निर्देश दिया तथा नाव के अवैध परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी घाटों पर चौकीदार को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: