गोपालपुर थानाध्यक्ष गंगा घाट पर खुद से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तिनटंगा करारी गंगा घाट पर लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को आसपास के कई जिलों के श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई । खासकर भीड़ से बचने के लिए सुपौल, अररिया ,फारबिसगंज कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा जिलों के छठ व्रती ने पहले से गंगा स्नान करने के लिए उमड़ पड़े हैं।
टोटो, टेम्पू ,चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर अन्य सवारी से पहुंच रहे हैं । जिस कारण सड़क पर काफी भीड़ देखी गई। तिनटंगा जहाज घाट पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कैंप कर रही है। गंगा तट पर स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से व्यवस्था चाक चौबंद की गई।
पीने के लिए शुद्ध जल, एंबुलेंस सेवा, स्थानीय गोताखोर, ट्यूब की भी व्यवस्था की गई है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जहाज घाट से नवगछिया ,रंगरा चौक जाने वाली सड़क पर भीड़ वाले जगह पर पुलिस अधिकारी सहित चौकीदार की नियुक्ति की गई है। ताकि जाम की समस्या ना हो। बैरिकेटिंग के साथ-साथ जगह-जगह पर लाल निशान देकर खतरनाक घाट का पोस्टर भी लगा दिए हैं। जिससे श्रद्धालु सचेत होकर गंगा स्नान कर सकें। वही इस मौके पर जहाज घाट पर गोपालपुर का अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा, ग्रामीण भाजपा नेता बांसकी मंडल, श्रीकांत यादव, योगेंद्र पासवान, मुखिया नगीना पासवान, पंचायत समिति सदस्य मनोज पासवान अन्य कई लोग सक्रिय रूप से गंगा तट पर मौजूद थे। शाम को नवगछिया के एसडीपीओ ने गंगा घाट का निरीक्षण किया।