


नवगछिया – गोपालपुर के तीनटंगा में काली मेला के अवसर पर शनिवार को युवा नाट्य कला परिषद के द्वारा नाट्य कला व भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने किया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित रही उन्होंने कहा की मेला से एकता सद्भाव भाईचारे का बल मजबूत मिलता है इस अवसर पर डायरेक्टर सुमन सानू रवि राज पवन यादव, देवानंद यादव,मोनू भगत, सुंदर यादव, अंकीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहें

