दीपावली के साथ-साथ कालीका महारानी की पूजा अर्चना शुरू हैं । नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखण्ड के तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में फिर एक बार श्री श्री 108 काली पूजा समिति द्वारा मेला का आयोजन किया जा रहा हैं । यह मेला विगत वर्ष से प्रारम्भ हुआ है। काली मेला मिडिल स्कूल भीमदास टोला के ठीक सामने जहां श्री हनुमान जी का मंदिर है लगा जा रहा हैं । मेला को लेकर पंचायत वासियों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है । यह पंचायत का पहला मेला है । इससे पहले इस पंचायत में किसी भी मेला का आयोजन नहीं होता था । मेला को लेकर मुख्य रुप से संयोजन राजकुमार रजक कर रहे हैं साथ ही सहयोगी पिंटू चौधरी और पंचायत वासियों का काफ़ी सहयोग मिल रहा है। मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से पूजा हुई ।मेला में कई तरह के झूले लगे हैं बच्चें मेला में लगे चाट पकौड़े के अलावा झूला का भरपूर आनंद ले रहे हैं। देखिये दियारा के मेला पर राजीव भाई की रिपोर्ट जीएस न्यूज के लिए ।