भागलपुर/निभाष मोदी
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, कई विभागों से की गई है वार्ता
भागलपुर।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा )के तत्वावधान में 13 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर भागलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के अपराधिक मामले, बैंक रिकवरी, सड़क दुर्घटना , श्रम वाद, बिजली बाद ,पारिवारिक विवाद संबंधी मामले निस्तारित होंगे ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम को लेकर बात की गई है। साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि इस बार पिछले बार से ज्यादा केस निष्पादन पर विचार किया गया है और बेंच भी बढ़ाए जाएंगे जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
बताते चलें कि बीते दिनों जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के शिव गोपाल मिश्र ने तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक मामलों का निपटारा को लेकरकई बैंक बीमाकर्मी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ भी बैठक की। बीते दिनों बैठक में राजकुमार चौधरी प्रभारी सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ भागलपुर, सुशांत रंजन मुख्य न्यायधीश दंडाधिकारी भागलपुर, प्रबाल दत्ता अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी प्रथम भागलपुर ,कई बैंक शाखा के प्रबंधक एवं कई बीमा कंपनियों के अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी उम्मीद जताया है कि पिछले बार से ज्यादा केस का निष्पादन इस बार किया जाएगा।