


बिहपुर के प्रखंड मैदान में हो रहे वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में बिहपुर जूनियर बनाम खरीक के बीच खेला गया. आयोजनकर्ता प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल, विभूति चौधरी,लालमोहन कुमार, सिंटू कुमार, रवि कुमार ने बताया कि टॉस जीत कर खरीक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में कुल 235 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं, दूसरी पारी में बिहपुर जूनियर की टीम कुल 16 ओवरों में 220 रन बनायी. मैन ऑफ द मैच बिहपुर जूनियर के खिलाड़ी अखिलेश कुमार को घोषित किया गया. अखिलेश पारी में कुल 108 रन एवं एक विकेट प्राप्त किये. मौके पर कमेंटेटर राज गौरव, अंशु, स्कोरर में प्रह्लाद एवं आशु थे. एम्पायर में लालमोहन एवं डिंपल थे.

