रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
बिहार में डिस्टेंस लर्निंग का अग्रणी संस्थान नालन्दा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू ) पटना ने छात्र हित को देखते हुए एकबार फिर से विभिन्न कोर्सों में नामांकन की तिथि विस्तारित की है। नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी में छात्र अब 31 जनवरी तक तीन सौ रुपये विलम्ब शुल्क के साथ नामांकन करा सकते हैं। नामांकन की तिथि बढ़ाये जाने संबंधी कार्यालय आदेश एनओयू ने जारी की है।
नालन्दा खुला विश्वविद्यालय पटना के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने यह जानकारी दी है। एनओयू के रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम राय ने कहा कि छात्रहित को देखते हुए एनओयू प्रशासन ने नामांकन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। अधिकाधिक संख्या में छात्रों का नामांकन अभियान चलाकर लिया जाएगा। इसके लिए वे कृतसंकल्पित हैं।
एनओयू एसएम कॉलेज स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर व टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि विस्तारित तिथि के दौरान मौजूदा सत्र 2021-2022 में अब केवल स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में ही ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में नामांकन होगा।
सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा और इंटरमीडिएट में इस सत्र में विश्वविद्यालय द्वारा अब नामांकन को बंद कर दिया गया है। लिहाजा इन कोर्सों में अब नामांकन नहीं होगा।
कोऑर्डिनेटर डॉ दिनकर ने बताया कि एसएम कॉलेज अध्ययन केन्द्र पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन चल रहा है। छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोडों में नामांकन करा सकते हैं। अबतक हुए नामांकन में छात्र-छात्राओं की सबसे अधिक रुचि रोजगारपरक कोर्सों में रही है। लाइब्रेरी साइंस में छात्र सबसे ज्यादा नामांकन ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी कोर्सों के नामांकन में विश्वविद्यालय द्वारा महिलाओं को 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि एनओयू का एसएम कॉलेज स्टडी सेंटर को शीर्ष पर लाना उनका ध्येय है। अधिक संख्या में छात्रों का नामांकन कराने को लेकर वे तत्पर हैं। एसएम कॉलेज स्टडी सेंटर पर भागलपुर के अलावे पूर्वोत्तर बिहार के कई जिलों के छात्र यहां नामांकन ले रहे हैं। मालूम हो कि 4 दिसम्बर को ही सुन्दरवती महिला महाविद्यालय में नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र का उदघाटन हुआ था। अल्प समय में ही यह केंद्र लोकप्रिय हो गया है।
कोऑर्डिनेटर ने बताया कि ऑफलाइन नामांकन के लिए छात्र एसएम कॉलेज के परीक्षा भवन स्थित एनओयू के अध्ययन केंद्र से सम्पर्क कर सकते हैं।