


नवगछिया:
नवगछिया स्टेशन पर तकनिकी खराबी के कारण रोकी गई 10 मिनट रोकी गई राजधानी एक्सप्रेस। बताया गया कि राजधानी एक्सप्रेस चलने के दौरान पत्थर शौचालय से टकरा गया। जिसके चलते तेज आवाज हुई। नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन रूकते ही गाड़ी के चालक एवं गार्ड उतर कर उक्त बोगी के पाए आए। नीचे उतर कर जांच की गई। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। नवगछिया स्टेशन पर गाड़ी देर तक रूकने के कारण स्टेशन प्रबंधक, जीआरपी, आरपीएफ जवान भी पहुंच गए। गाड़ी नवगछिया 25 मिनट विलंब से पहुंची थी। 10 मिनट नगवछिया स्टेशन पर रूकी रही। सभी कुछ सही सलामत पाने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
