


गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया- चपरघट के बीच बुधवार देर शाम एक ही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर अभिया निवासी टोटो चालक राजीव कुमार मंडल से छिनतई कर ली है. राजीव ने बताया कि नवगछिया से सवारी लेकर सैदपुर छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था, इसी दौरान ग्लेमर मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर अपराधियों ने ₹500 नगदी और एक मोबाइल छीन लिया. टोटो चालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी है.
