बिहपुर – गुरुवार को बिहपुर प्रखंड के ट्राईसम भवन परिसर में एनएच 106 मिसिंग लिंक ( 30 किलोमीटर )बिहपुर से वीरपुर में हरिओ गांव के समीप बन रहे टोल प्लाजा निर्माण के बीचोंबीच आ रहे गुम्माशाह अलेह हीरहमा के मजार को हटाने को ले कमिटी के सदस्यों के बीच बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ,एसडीपीओ दिलीप कुमार ,बीडीओ सतीश कुमार ,प्रभारी सीओ रोहित कुमार ,आरओ आमिर हुसैन व इंस्पेक्टर विनय कुमार व झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार मौजूद थे.बैठक में टोल प्लाजा निर्माण के बीचोंबीच आ रही मजार को दूसरे जगह पर शिफ्ट करने के बात पर कोई सहमती नही बन सकी.करीब तीन घंटे तक तक बैठक चली.
मजार कमिटी के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों का कहना था की मजार उसी जगह रहने दिया जाया.चूंकि वहां मजार सहित सैकड़ों लोगों का कब्र है.मजार पर सालाना उर्स का आयोजन होता है.मजार से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. जिसे दूसरे जगह पर नही हटाया जा सकता है.वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा कमिटी के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों को बताया गया टोला प्लाजा निर्माण में मजार बाधक बन बन रहा है.मजार दूसरे जगह शिफ्ट नही होगा तो हमेशा सड़क दुर्घटना की स्थिति बनी रहेगी.
टोल प्लाजा को आगे -पीछे नही किया जा सकता.इसलिये मजार को हटाना जरूरी है.लेकिन मजार हटाने के मुद्दे पर कोई हल नही निकल सका।वहीं एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया मजार दूसरे जगह शिफ्ट करने के मुद्दों पर बातचीत की जा रही है.कुछ बिंदुओं पर बात बनी है.कुछ बिंदुओं पर बात चल रही है.अगली बैठक में इस मसले का हल निकाला जाएगा.इस बैठक में जिप सदस्य मोइन राइन ,इरफान अलाम ,रोहित आनंद शुक्ला ,निरंजन चौधरी , मुखिया सलाउद्दीन ,मनोज लाल ,पूर्व मुखिया सुनील मिश्र ,मोहम्मद अफरोज ,मोहम्मद फुलो ,खुर्शीद अलाम समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.