


01 देशी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस व 01 मोबाइल बरामद
गोपालपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाई में मिली सफलता
नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि पुलिस जिलांतर्गत करीब एक दर्जन गंभीर कांडों में आरोपित,

हत्या व आर्म्स एक्ट के कांड में फिरार चल रहे टॉप 10 कुख्यात अपराधकर्मी गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटांगा करारी निवासी पूजो यादव उर्फ पूजवा पिता भौची यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी। उसी क्रम मे सोमवार को हत्या एवं आर्म्स एक्ट के कांडो में वांछित टॉप 10 कुख्यात अपराधकर्मी पूजो यादव उर्फ पूजवा पिता भौची यादव को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ करारी तीनटंगा जहाज घाट से एसटीएफ टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।

यह कार्यवाई नवगछिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। एसपी ने बताया कि पुजवा के विरूद्ध गोपालपुर व इस्माइलपुर थाना में करीब एक दर्जन हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कांडो में आपराधिक इतिहास रहा है।वही बरामद अवैध हथियार एवं कारतूस के संबंध में अलग से गोपालपुर थाना कांड संख्या 71/25 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहा, छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
