- बिहार में तीसरा स्थान ला कर मनीष ने किया नवगछिया का नाम रौशन
नवगछिया – इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले नवगछिया के हरनाथचक निवासी अजय कुमार और नीतू देवी के पुत्र मनीष कुमार को नवगछिया एसडीओ ने मुकेश कुमार ने सम्मानित किया है. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय में मनीष को एक प्रमाण पत्र, एक मेडल और अंग वस्त्रम देकर सममानित किया है. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने मनीष के पिता अजय कुमार से मनीष के पठान पाठन के संदर्भ में पूरी जानकारी ली और मनीष के आगे की पढ़ाई पर खास ध्यान देने की सलाह भी दी. मनीष से बात चीत के क्रम में एसडीओ नवगछिया ने आगे की पढ़ाई से संबंधित कई तरह के टिप्स दिए. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जो भी छात्र बेहतर पढ़ाई लिखाई करने को इक्छुक है वैसे छात्रों की पढ़ाई में कोई रुकावट न हो इसके लिये प्रशासन हमेशा मदद करने को तैयार है. अनुमंडल पदाधिकारी ने मनीष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उसके परिजनों को शुभकामना भी दी.
लगातार बढ़ रहा है आगे – मैट्रिक में जिला टॉप तो इंटर में स्टेट टॉप
मनीष ने मैट्रिक में जिला टॉप कर नवगछिया का नाम रौशन किया है तो इस बार की इंटर परीक्षा में राज्यस्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर स्टेट टॉप किया. इनदिनों मनीष आईटी मेंस की तैयारी कर रहा है. नवगछिया इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय का छात्र मनीष एक साधारण परिवार से है. उसके पिता नवगछिया में एक छोटे जूते और चप्पलों की दुकान चलाते हैं. मनीष के पिता अजय का कहना है कि कम संसाधन रहने के बाद भी उनका एक मात्र लक्ष्य बच्चों की पढ़ाई ही है. मनीष ने कहा कि वह पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई कर रहा है और वह इसे आगे भी जारी रखेगा.