खरीक : कोसी नदी में उफान से चोरहर पुल के समीप भीषण कटाव शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत है.
लगातार हो रहे कटाव से प्रभावित कैंप कार्यालय को तोड़कर ग्रामीण हटा रहे हैं.कटाव रोकने के लिए ग्रामीण अपने स्तर से पेड़ की टहानियां और झाड़ फूस को डाटकर कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.स्थानीय ग्रामीण वेदानंद यादव ने बताया कि कोसी नदी में उफान से पुल के समीप और पुल के दक्षिण दोनों तरफ भीषण कताव शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत है।
अविलंब कटाव निरोधी कार्य कराने की जरूरत है.भवनपुरा मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों का दल कटाव को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.सोमवार को जेसीबी मशीन की मदद से कैंप कार्यालय को तोड़कर हटाया जा रहा है. दिन प्रतिदिन कटाव का दायरा बढ़ता जा रहा है.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर बाढ़ अभियंत्रण विभाग के एसडीओ विजय कुमार अलबेला ने बताया कि पुल के नीचे हो रहे कटाव को नियंत्रित कर लिया गया है.कटाव रोकने के लिए बंबू रोल डाला जा रहा है।