


नवगछिया : टोटो चालक को गोली मार कर घायल करने के मामले में इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी में इस्माइलपुर के अमन कुमार सहित पांच को नामजद आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही चंडीस्थान निवासी टोटो चालक गुड्डु कुमार को साइड नहीं देने के विवाद को लेकर गोली मार दिया. जिसमें गुड्डु को पेट में गोली लगी थी. गुड्डु को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

