

नवगछिया के गोपालपुर हरनाथचक में टोटो लेकर जाने को लेकर हुए विवाद व मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से हरनाथचक के सुबोध मंडल की पत्नी रीना देवी, सीताराम मंडल की पुत्री नीतू कुमारी है. दूसरे पक्ष से बादल मंडल का पुत्र रंजीत कुमार, बमबम कुमार, बादल मंडल की पत्नी मीना देवी है. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. दोनों पक्ष ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
