


नवगछिया | बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर श्रीपुर गांव के पास से अपराधियों द्वारा टोटो लूट मामले में एक और सफलता मिली है, नवगछिया थाना अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश नवटोलिया निवासी मनोरंजन कुमार है। मालूम हो कि बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर श्रीपुर गांव के पास से 14 नवंबर को देर शाम सफारी सवार अपराधियों ने पकरा बासा,

कदवा निवासी टोटो चालक पूरण कुमार को बंधक बना कर टोटो ले भाग गए थे और कुछ नगदी की भी छिनतई कर ली थी। चालक को अपराधियों ने सफारी पर बैठा कर पसराहा ले कर चले गए और हाथ पैर बांध कर सड़क के किनारे फेंक दिया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से अपराधियों के बंधन से मुक्त हो कर चालक ने पसराहा थाने को मामले की सूचना दी थी। फिर नवगछिया आकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने इस मामले में तीन और युवकों को पहले हीं गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
