नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर में रविवार को दो टोटों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में गोपालपुर थाना के सैदपुर निवासी सुभाष राय, डिमाहा थाना क्षेत्र के चंदन शर्मा की पत्नी प्रियंका कुमारी, और ब्रजेश शर्मा की पत्नी उषा देवी शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के कारण इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इस घटना की जानकारी पुलिस को दे रहे थे।