एक कि हालत गंभीर
ईंट भट्ठा से काम करके घर लौट रहे थे चाचा भतीजा
इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता का रहने वाला था दोनो मजदूर
नवगछिया। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी परबत्ता-हायलबुल के बीच 14 नंबर सड़क पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे ईंट भट्टा से काम करके लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को ई रिक्शा (टोटो) के चालक ने लापरवाही के कारण पीछे से धक्का मार दिया।
घटना में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता निवासी धनंजय कुमार पिता मुनिलाल मंडल उम्र 17 वर्ष और मोहन कुमार पिता सुबोध मंडल उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायल युवक को मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनो का ईलाज शुरू किया। मोहन कुमार की हालत बेहद गंभीर व चिंताजनक बनी हुई है।
मोहन के सिर व चेहरे पर एवं हाथ-पांव में गंभीर जख्म है, बाई आंख बाहर निकल आई है। वही धनंजय के सिर व हाथ में जख्म है। घायल धनंजय ने बताया कि चिमनी भट्टा पर काम करके अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल से भतीजा मोहन के साथ घर लौट रहे थे। छोटी पबत्ता और हायलेबुल के बीच तेज रफ्तार एक टोटो ओवर-टेक करने के चक्कर मे पीछे से धक्का मार दिया।
इस्माईलपुर पुलिस ने उक्त टोटो को जप्त कर लिया है। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने की सूचना मिली है। डायल 112 वाहन से दोनो को मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भेजा है। घटना के बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच किया गया। दुर्घटनाग्रस्त टोटो जप्त कर लिया गया है। घायल की ओर से आवेदन नही मिला है आवेदन मिलने पर जांचोपरांत टोटो चालक पर कार्यवाई की जाएगी।