


गोपालपुर : पचगछिया से टोटो से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय आ रहे एक ही परिवार के कई लोग टोटो पलटने से घायल हो गये. गश्ती कर रही गोपालपुर पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी गोपालपुर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. टोटो पर पचगछिया के मो असरफ अपने परिजनों के साथ प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर किसी कार्य से जा रहे थे. टोटो चालक मो असलम पचगछिया का है. टोटो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. गोपालपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

