


नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाना अंतर्गत शंकरपुर गांव के मनोज यादव के 15 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौत टोटो पलटने से घायल हो जाने के बाद इलाज के दौरान मायागंज में हो गया घटना के बाद घर में मातम का माहौल है घटना की जानकारी दर्शम पर्वत थाना अध्यक्ष को दिया गया जिसके बाद जांच किया जा रहा है पर बात थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि यहां पर जिस तरह से सूचना मिलकर बड़ी हलालपुर शिव मंदिर के पास सड़क पर खड़ा टोटो को रोशन कुमार एवं उसके एक साथी से के द्वारा चलाए जा रहा था टोटो और नियंत्रित होकर के पलट गया जिसके कारण तोतों के नीचे रोशन आ गया जिससे रौशनको गंभीर चोट आई इस तत्काल इलाज के लिए परिजनों द्वारा मायागंज लेकर ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया।

