नवगछिया: गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी से नवगछिया जाने वाली पीडब्ल्डी सड़क पर मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे एक टोटो असंतुलित होकर लतरा गाँव के पास पलट गई। टोटो में सवार तीनटंगा करारी गांव के निवासी शिव शंकर कुमार यादव उर्फ रविंद्र यादव सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने गोपालपुर पुलिस को तुरंत जानकारी दी। मौके पर गोपालपुर सीओ रोशन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस मंगवाए और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहीं, पुलिस ने टोटो को जप्त कर लिया है।