


नारायणपुर – प्रखंड के नवोदय विद्यालय चौक एन एच 31 सड़क किनारे टोटो पलटने से नगरपारा गांव की चार महिला घायल हुआ. वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने चारों महिला को निजी क्लिनिक में इलाज कराया.तब तक टोटो चालक ने टोटो को लेकर बीरबन्ना चौक की ओर भागते रहे. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टोटो के चक्का का हवा निकलने पर घटना हुआ.
