नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक से खगड़ियॉ जिले को जोड़ने वाली 14 नंबर मुख्य सड़क पर मंगलवार को करीब 3:30 बजे चकरामी निवासी दंपत्ती दिनकर झा एवं नीलम झा टॉटो से रेलवे-स्टेशन नारायणपुर टाटा लिंक एक्सप्रेस पकड़ने जाने के दौरान बलाहा डोमासी के पास टॉटो रोक कर पंखा खरिदने के दौरान बैठी महीला के गले से अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने सोने का चेन झपटमारी कर तेज रफ्तार से बीरबन्ना की और भागने लगे.हंगामा करते हुए टॉटो चालक ने पीछा करना शुरू किया औ घटना बारे में परिजनों को बताया तो ग्रामीण बीरबन्ना चौक पर तैनात थे इस दौरान बाईक लेकर झपटमार गिर गए जब तक लोगों ने एक उचक्के को पकड़ा इसी दौरान बाईक चालक चकमा देकर बाईक लेकर फरार हो गया.
पुछताछ के दौरान लोगों ने उचक्कौं को जमकर धुनाई की और घटना की जानकारी भवानीपुर पुलिस को दिया.सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने उचक्के को गिरफ्तार कर जख्मी झपटमार का पीएचसी नारायणपुर में इलाज कराया.पीएचसी के चिकित्सक ने जख्मी को खतरे से बाहर बताया. पुलिसिया पुछताछ में गिरफ्तार झपटमार ने चैन छिनतई की घटना स्वीकार किया.घटना को लेकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की गिरफ्तार आरोपित कटिहार जिले के कोढा निवासी श्यामल कुमार है .
बताया गया की मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार था जो युवक पीछे बैठा था उसी ने छीना था जबकी मोटरसाइकिल चालक गिरफ्तार आरोपित के गॉव के ही भाई रवि कुमार चकमा देकर भागने में सफल रहा.पुछताछ में चेन छीनने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि लोगों ने जब पकड़ा तो भीड़ में चैन पैकैट से कहीं गिर गया.पीड़ीता के द्वारा आवेदन देने पर कानुनी कार्यवाई की जाएगी और गिरफ्तार झपटमार को जेल भेजा जाएगा जबकी भवानीपुर पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में जुटी है.