


साली की शादी में जा रहा था कुर्सेला
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर: मंगलवार की रात्रि प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भगवान पेट्रोल पंप के सामने एनएच 31 पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में खगड़िया जिला अंतर्गत झंझरा निवासी करीब 35 वर्षीय बालमुकुंद मुनी का मौत हो गया जबकि उसका चचेरा भाई अंकित कुमार 16 वर्षीय चोटिल है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बालमुकुंद मुनि अपने चचेरे भाई दीपक कुमार के साथ मोटरसाइकिल से कुर्सेला साली की शादी में शामिल होने जा रहा था। भगवान पेट्रोल पंप के सामने एनएच 31 पर पहले से ट्रैक्टर लगा था।

अचानक सामने ट्रैक्टर देखकर बालकुलमुनि संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर से सीधी टक्कर मोटरसाइकिल का हो गया है। जिससे मौके पर बालकुन मुनी का मौत हो गया। मोटरसाइकिल पर पीछे उसका भाई बैठा था जिसे मामूली चोट आया।भवानीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लिया।
