

नवगछिया : छठी की भोज खाने के लिए जाने के दौरान ट्रैक्टर के द्वारा टेंपों को टक्कर मारने से एक महिला की मौत छह व्यक्ति घायल हो गए. घटना परवत्ता थाना के जमुनिया मोड़ 14 नंबर सड़क पर घटी है. मृतक महिला खरीक थाना के लोदीपुर निवासी विजय मंडल की पत्नी जिच्छो देवी है. घायल लोदीपुर निवासी नवलकिशोर मंडल, नवल किशोर मंडल के पुत्र गौतम कुमार, नवल किशोर मंडल की पत्नी चंद्रावती देवी, राजाराम मंडल के पुत्र मनोज मंडल, साहेब मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार, टेंपो चालक चंदन मंडल है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को दिया.

112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच कर व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज किया. घायल गौतम कुमार, नवल किशोर मंडल, चंद्रावती देवी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. बताया गया कि बताया कि नवल किशोर मंडल के बड़े भाई की पुत्री को पुत्र हुआ था. सभी लोग टेंपु में सवार होकर छठी की भोज खाने के लिए कटिहार जिला के कुर्सेला थाना के मिल्की जा रहे थे. परवत्ता थाना के जमुनिया मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ने टेंपों को टक्कर मार दिया. जिससे कि जिच्छो देवी सहित सभी घायल हो गए.

घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में जांच करने के दौरान चिकित्सकों ने जिच्छो देवी को मृत घोषित कर दिया. जिच्छो देवी अपने पिछे तीन पुत्र तीन पुत्रियां छोड़ गए है. पुत्र टुनटुन मंडल, वीलो मंडल, मोबीन मंडल है. तीनों पुत्र मजदूरी, खेतीबारी करते है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस जिच्छो देवी के शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया कर रहे है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर तेजी व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज की है.
