


बिहपुर- सोमवार को एनएच31पर टीभीएस शोरूम के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को धक्का मार दिया.जिस कारण आशीष कुमार ,बगड़ी ,खरीक एवं जीजा धीरज कुमार, सातपुर,बांका घायल हो गये. ट्रैक्टर भागने में सफल हो गया.सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी भूपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को बिहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर इलाज को भेजा.
