खेत की जुताई कर ट्रेक्टर से घर लौट रहे किसान परबत्ता थाना क्षेत्र जामुनिया निवासी नलीन चौधरी उर्फ चुन्ना दा 50 वर्ष की मौत नवगछिया थाना क्षेत्र के चकमेदा ढाला के पास ट्रेक्टर के पलट जाने से उसके नीचे दबने से हो गई है. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुचें स्थानीय लोगों ने ट्रेक्टर के नीचे दबे नलीन चौधरी को जबतक लोगो ने ट्रेक्टर के नीचे से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
दुर्घटना में किसान की मौत होने की सूचना नवगछिया पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया. जानकारी मिली है कि नलीन चौधरी शुक्रवार की सुबह ट्रेक्टर से अपने खेत की जुताई करने के लिए गए हुए थे. खेत की जुताई करने के बाद दोपहर के समय वह वापस अपने घर लौट रहे थे.
चकमेदा ढाला के पास वे ट्रेक्टर को लेकर ढलान पर ट्रेक्टर को चढ़ा रहे थे इसी दौरान गाड़ी के सामने मवेशी आ गया. गाड़ी के सामने मवेशी के आ जाने के कारण उन्होंने गाड़ी का ब्रेक दबाया लेकिन अत्यधिक ढलान होने के कारण ट्रेक्टर पीछे की ओर चल दिया और गाड़ी पलट गई और नलीन ट्रेक्टर के नीचे दब गए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
दुर्घटना के संदर्भ में नलीन के बड़े भाई प्रवीण चौधरी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि दुर्घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं किसान की मौत से परिजन का रो रो कर बुरा हाल है परिजन गहरे सदमे में है. दुर्घटना में किसान की मौत से जामुनिया गांव में मातम का माहौल छा गया है.