भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। भागलपुर को यातायात का सचमुच प्रयोगशाला कहा जाता कहीं से गलत नहीं है। भागलपुर को स्मार्ट सिटी का टैग तो मिल गया परंतु यहां की यातायात व्यवस्था काफी लचर है। चाहे वह आम जनता की ओर से हो या फिर प्रशासन की ओर से। आज भागलपुर शहर में मोटर वाहन के लिए यातायात नियमों के तहत विशेष अभियान चलाई गई । चाहे वनवे के नियमों का पालन हो, चार चक्का वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग ना करने की बात हो,मोटरसाइकिल में हेलमेट का प्रयोग ना करने वाली बात हो या फिर ट्रिपल लोडिंग की बात हो ।
जो भी इसका उल्लंघन करते दिख रहे थे उनसे आर्थिक दंड बसूला जा रहा था, हालांकि यह अभियान लगातार जारी रहता है फिर भी लोग सचेत नहीं होते। वहीं यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन करें तभी हमारा भागलपुर शहर स्मार्ट हो पाएगा और दुर्घटनाएं कम होंगी, साथ ही लोगों को दुर्घटना, जाम की समस्याओं से निजात मिलेगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अगर लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। साथ ही शहरवासियों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें।