भागलपुर/निभाष मोदी
सैंडिस कंपाउंड मैदान मुख्य द्वार पर यातायात थाना प्रभारी के मारपीट करने पर युवक ने घंटों किया हाई वोल्टेज ड्रामा
भागलपुर, ट्रैफिक पुलिस की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि आए दिन शहर के लोग इनसे काफी त्रस्त हैं ताजा मामला भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मुख्य द्वार के पास का है, ट्रैफिक थाना प्रभारी बृजेश कुमार के द्वारा नवगछिया तुलसीपुर वार्ड संख्या 8 के सदस्य दिवाकर कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप पीड़ित ने लगाया है। वही पीड़ित युवक ने गंभीर आरोप लगाया है कि ट्रैफिक थाना प्रभारी शराब के नशे में थे।
पिटाई खाने के बाद युवक घंटों पुलिस लाइन के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गया। काफी समझाने बुझाने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवानों के द्वारा उसे हटाया गया। पीड़ित युवक का कहना था कि वह नवगछिया से बाढ़ की समस्या को लेकर सांसद अजय मंडल से मिलने के लिए आया था और कचहरी चौक से पुलिस लाइन की ओर जा रहा था जबकि यह सड़क वनवे है और उसे क्या मालूम नहीं था।
वहीं सिविल ड्रेस में ट्रैफिक इंचार्ज के द्वारा उसे पहले रोका गया और फिर उसका मोटरसाइकिल का चाभी छीन लिया गया और ट्रैफिक थाना प्रभारी के द्वारा उसे थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद युवक ने कई बार वरीय पुलिस अधीक्षक और डीआईजी को फोन लगाया लेकिन वरिया अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। तब युवक पुलिस लाइन के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गया। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने समझा-बुझाकर युवक को हटाया।
वही युवक का कहना था कि जब जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस इस तरह से बदसलूकी करती है तो आप लोगों के साथ क्या हो रहा होगा। यातायात थाना प्रभारी ही अगर नशे में रहेंगे तो बिहार को नशा मुक्त बनाने का अभियान किस कदर अपने मुकाम को पूरा कर सकता है यह सवाल सीधे पुलिस प्रशासन पर उठना शुरू हो गया है । यातायात थाना प्रभारी ने शराब पी थी या नहीं यह जांच का विषय बन गया है।
बाइट –
दिवाकर कुमार, पीड़ित वार्ड सदस्य