0
(0)

निभाष मोदी, भागलपुर।

भागलपुर, जाम से निजात दिलाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा भागलपुर शहर के सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ 4 दिनों से वन वे लागू किया गया है । जिसको लेकर लगातार ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आम लोगों को ट्रैफिक रूल पालन करने को लेकर लगातार आग्रह किया जा रहा है । बावजूद इसके कुछ लोग नए ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस जवानों से पुरानी व्यवस्था के अनुसार आवाजाही करने को लेकर उलझ जा रहे हैं ।

जिसे पुलिस जवानों के द्वारा समझा-बुझाकर शांत कराया जा रहा है । ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार खुद लगातार पूरी व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रहे हैं । साथ ही डीएसपी ने आम लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि नई ट्रैफिक व्यवस्था का आज चौथा दिन है । अभी वनवे किए गए रास्तों पर लोगों को समझा-बुझाकर यातायात के नियमों का पालन कराया जा रहा है । आगे यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: