भागलपुर: पांच महीने से बंद ट्रेनें जल्द ही पटरी पर दिखेगी। रेलवे ने अनलॉक-तीन में ट्रेन चलाने की कवायद तेज कर दी है। पहले फेज में विक्रमशिला एक्सप्रेस और अंग एक्सप्रेस चलेंगी। इसके लिए रेल मंडल ने जंक्शन कर्मियों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। महीनों से यार्ड में खड़ी दोनों ट्रेनों का मेंटनेंस पूरी तरह कर दिया गया है। रेल अधिकारिक सूत्रों के अनुसार तीन से चार दिनों के अंदर भागलपुर से जल्द ट्रेनें चलेंगी। रेलवे जोन को सिर्फ एक फैक्स और मेल का इंतजार है। जैसे ही गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय से आदेश आएगा, परिचालन शुरू हो जाएगा। सोमवार को पूरे दिन जंक्शन और कैरेज एंड वैगन विभाग में ट्रेनों के रैक का रखरखाव किया गया।
दरअसल, लॉकडाउन के बाद 23 मार्च से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है। एक जून से देश में 200 ट्रेनें स्पेशल बनकर चल रही है। लेकिन, स्पेशल ट्रेन की सूची में भागलपुर को बाहर रखा गया था। अभी एक स्पेशल बनकर ब्रह्मापुत्र मेल भागलपुर के रास्ते दिल्ली के बीच चल रही है। यहां से ट्रेन नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। अब रेलवे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन करने पर लगातार मंथन कर रही है। मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि मंडल की ओर से परिचालन को लेकर तैयारियां पूरी है। निर्देश मिलने के बाद ट्रेन परिचालन शुरू हो जाएगा।