


बिहपुर: रेल थानाध्यक्ष धीरज कुमार की नेतृत्व में वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के आलाेक में दुर्गापूजा के दौरान ट्रेनों में सुरक्षा हेतू सजग निगाह रखी जा रही है।शनिवार की देर शाम लगभगपाैने नौ बजे नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14583/अप महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से एक अज्ञात झोला बरामद किया।पुलिस को झोला से 13 बोतल अंग्रेजी शराब मिला।रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बरामदगी को लेकर मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

