


बिहपुर – रविवार की सुबह की नवगछिया के अन्भो गांव के समीप एक 60 वर्षीय बृद्ध ट्रेन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं घायल बृद्ध को रेल पुलिस ने इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी लाया.जहां घायल की पहचान नारायण पुर के बलहा वार्ड नंबर छह निवासी राजेंद्र यादव के रूप में हुआ.वहीं घायलों की प्राथमिक इलाज के बेहतर इलाज के लिये मायागंज रेफर कर दिया गया।
