


बिहपुर। कटिहार -बरौनी रेलखंड पर रात्रि आठ बजे के करीब पश्चमी केबिन के थोड़ा आगे अज्ञात ट्रेन के धक्के एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई।महिला की मौत की सूचना पर प्रभारी रेल थानाध्यक्ष अजय सहनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।वहीं मृतक महिला की पहचान जमालपुर वार्ड नंबर तीन निवासी स्व इकबाल की पुत्री शकीला बेगम के रूप हुई।मृतक महिला के पुत्र वसीम का रो -रो कर बुरा हल हो रहा है।वहीं रेल थानाध्यक्ष अजय सहनी ने बताया बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
