भागलपुर में ट्रेन हादसे में एक युवक की जान चली गई। घटना भोलानाथ पुल के समीप की है, जहां अमरपुर थाना क्षेत्र के श्याम शाह के पुत्र श्रीकांत कुमार (26) ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ई-रिक्शा के जरिए मायागंज अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, श्रीकांत अमरपुर से भागलपुर आ रहे थे। भोलानाथ पुल के समीप ट्रेन की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गए। ई-रिक्शा चालक विमल कुमार ने बताया कि श्रीकांत को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा कि युवक के शरीर पर गहरी चोटें थीं और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई थी।
मृतक की मौत की खबर मिलते ही परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पोस्टमार्टम न कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन शव को तुरंत ले जाने की जिद पर अड़े रहे।
आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
घटना के बाद श्रीकांत के घर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भी इस घटना को बेहद दुखद बताया और परिवार को ढांढस बंधाया।