


नवगछिया के जीआरपी थाना अंतर्गत सेमापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से में अज्ञात ट्रेन से सेमापुर गांव निवासी दुखा ऋषि के 30 वर्षीय पुत्र परदेसिया की मौत हो गई । घटना की सूचना पर नवगछिया जीआरपी द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर नवगछिया जीआरपी थाना लाया। जहां पर मृतक के परिजनों द्वारा उसकी पहचान कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान हो चुकी है। पिछले काफी दिनों से वह विक्षिप्त अवस्था में गांव में रहता था वहीं देर रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है।

