

भागलपुर/ निभाष मोदी

मालदा मंडल के डीआरएम भागलपुर स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

भागलपुर। ट्रेन की दो बोगियों को रेस्टोरेंट में तब्दील किया जाएगा, इसके लिए जगह चिन्हित कर मुख्यालय भेजा गया है अनुमति आते ही इसे पूरा किया जाएगा। इस दौरान जो इस में भाग लेना चाहते हैं वह ले सकेंगे। ये बातें मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कही। डीआरएम के कार्यकाल पूरा होने के दौरान उनके स्थानांतरण से पूर्व वे भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। इस दौरान वे मीडिया से मुखातिब होते हुए उनके प्रश्नों का जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि ट्रेन की दो बोगियों में रेस्टोरेंट कटिहार मैं खुल गया है और मालदा का भी प्रस्ताव आया है। मुंबई के तर्ज पर यह रेस्टोरेंट्स काम करेगा इसमें जो उद्यमी भाग लेना चाहेंगे वह लेंगे। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राजधानी सहित अन्य दुरंतो ट्रेन को भागलपुर से चलाए जाने को लेकर मालदा मंडल से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। बोर्ड के स्वीकृति मिलने के उपरांत ही इस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मालदा मंडल रेलवे विभाग के द्वारा 5 लाख रुपए की लागत से एक मॉडल शॉप बनाया गया है

जिसमें सिल्क जैसे घरेलू उत्पाद बेचा जा सकता है अभी यह शॉप सुल्तानगंज, जमालपुर, भागलपुर, फरक्का और जंगीपुर में दुकाने खुली है और आने वाले दिनों में मालदा मंडल के 40 स्टेशनों पर यह दुकान खोले जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ स्टेशन परिसर की

साफ-सफाई ,बिजली ,पानी ,शौचालय आदि पर भी विशेष कार्य किया जा रहा है साथ ही यात्रियों को आने जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े उसके लिए भी कई तरह की व्यवस्थाओं से लैस हमारी रेलवे की व्यवस्था उसे मुहैया कराएगी, मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार आज भागलपुर के अलावे भागलपुर के आसपास के कई स्टेशनों का जायजा लिया और जहां गड़बड़ी पाई गई उसे तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया ।
