


नारायणपुर: बुधवार को नारायणपुर स्टेशन के पश्चिमी रेलवे समपार से दो सौ मीटर पश्चिम पोल करीब पैंतालीस वर्षीय एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस बारे में जीआरपी नारायणपुर के पदाधिकारी अजय साहनी ने बताया कि शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया।
