


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के अठगामा की महिला ट्रैन से लापता हो गयी है.घटना उस समय घटित हुआ जब महिला अपने पति के साथ जम्मू स्टेशन से ट्रेन से वापस घर लौट रही थी. हिमाचल प्रदेश और जम्मू स्टेशन के बीच पठानकोट के समीप रात में उस समय लापता हो गयी जब पति सो रहा था.जगने पर पत्नी की खोज करने लगे तो कहीं भी पत्नी का पता नही चला.इस बाबत पति ने रेल मंत्रालय से संपर्क स्थापित कर लापता पत्नी की बरामदगी की गुहार लगायी है.
