


नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पश्चिमी समपार मधुरापुर बाजार के पास अहले सुबह कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एकअज्ञात युवक की मौत हो गई।सुचना पर पहुंचे बिहपुर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया।उक्त जानकारी बिहपुर रेलवे जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया की बिहपुर जीआरपी शव का पहचान कराने की कोशिश कर रही जिसे बिहपुर रेल थाना के शीतल शव गृह में 72 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा।जिसकी पहचान कराने को लेकर आसपास के थाना समेत विभिन्न व्याह्टसप ग्रुप पर भेजा गया है।

