पटना में पुत्र का इलाज कराकर सीमांचल एक्सप्रेस से पति के साथ लौट रहे थे घर
बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार के समीप हुआ हादसा
नारायणपुर – बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार पोल संख्या- 79/34 के पास गुरुवार की सुबह करीब 7:15 बजे आनंद बिहार से जोगबनी जाने वाली 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस से गिरकर सुपौल जिला के छातापुर की एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के कटही मोहम्मदगंज वार्ड 10 निवासी ईश्वर कुमार साह की पत्नी निशा कुमारी 20 वर्ष के रूप में पहचान की गई। मृतक महिला के पति ईश्वर कुमार साह पिता शिवकुमार साह ने बताया कि अपने 3 वर्षीय पुत्र राजदीप प्रताप का इलाज पटना के राजेश्वर हॉस्पिटल में कराकर सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रहे थे। पुत्र राजदीप के मुह का जन्मजात सर्जरी राजेश्वर हॉस्पिटल पटना में कराने के बाद बुधवार रात करीब 11:15 बजे पाटलिपुत्रा रेलवे स्टेशन पर सीमांचन एक्सप्रेस पर चढ़े थे।और ट्रेन पर पूरी रात दोनों पति-पत्नी बच्चे को लेकर बैठे रहे। ट्रेन खगरिया से खुलने के बाद नवगछिया में रुकने वाली थी। इससे पहले ही नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार के समीप अचानक निशा ने बाथरूम जाने की बात कहकर पुत्र राजदीप को पति के गोद मे देकर बाथरूम की ओर गई। ईश्वर ने बताया कि कुछ समय बीत जाने के बाद ज्ञात हुआ कि निशा बाथरूम से नही लौटी जिसके बाद वे उसे ढ़ंढने लगे। निशा बाथरूम में नही थी। सामने का बोगी का गेट भी खुला था। ईश्वर साह को समझते देर नही लगी कि निशा चलती ट्रेन से नीचे गिर चुकी है। जिसको लेकर ट्रैन में सवार अन्य यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। और बिहपुर रेल पुलिस को सूचना देते हुए ईश्वर साह बच्चे को गोद मे लेकर पत्नी निशा को ढूढने के लिए दौड़ते हुए पहुंचे तो देखा की रेल ट्रैक के किनारे निशा मृत पड़ी थी। जानकारी पाकर बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया।
घर से छह दिन पुर्व 9 फरवरी को बच्चे को लेकर पति-पत्नी निकले थे अस्पताल
मृतक महिला के पति ईश्वर साह ने बताया कि 9 फरवरी को ही पत्नी व बच्चे के साथ बस से सड़क मार्ग के द्वारा राजेश्वरी हॉस्पिटल गए थे। जाने के दौरान बस पर निशा की तबियत बिगड़ जाने के कारण समस्या हुई थी। निशा के आग्रह पर ही ईश्वर ट्रेन से लौट रहा था। मृतका का मायके मानगंज है। पिता स्व महेंद्र साह है। मृतक को दो पुत्र आदित्य प्रताप 5 वर्ष और राजदीप प्रताप 3 वर्ष है। दोनो बच्चे के सिर से माँ का साया हट गया। जो की निस्तंब थे वर्ष 2017 में ईश्वर की निशा से शादी हुई थी। घटना के बाद पति का रोरोकर बुरा हाल था। जानकारी पाकर मृतक महिला के परीजन समेत घरवाले अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परीजनों को सौंप दिया। मामले में बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया की मृतक महिला के पति के बयान पर बिहपुर रेल जीआरपी थाना में यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है।