

नवगछिया : जीआरपी थाना क्षेत्र के महदतपुर रेलवे ढाला के पास ट्रेन से कट कर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक के शव को नवगछिया जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. मृतक मटमैला रंग का कुरता व पीले रंग की लूंगी पहने है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर पहचान के लिए सुरक्षित रखा है. निर्धारित 72 घंटा होने के पश्चात शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.
