


नवगछिया के रंगरा थाना बनिकपुर हाल्ट के पास ट्रेन से गिर कर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. रंगरा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. रंगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हो गयी है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. निर्धारित समय के अंदर शव की पहचान नहीं हुई, तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.

