


नवगछिया जीआरपी पुलिस ने आर्मी जवान से मोबाइल छिनतई के आरोपित को गिरफ्तार किया. आराेपित राजेंद्र कॉलोनी निवासी गुलशन कुमार है. मध्य प्रदेश के आर्मी जवान राहुल कुमार एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नवगछिया स्टेशन से जैसे ही गाड़ी खुली खिड़की से मोबाइल छिनकर आरोपित भाग गया. आर्मी का जवान ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे थे. किंतु यात्रियों ने उन्हे रोक दिया. आर्मी जवान कटिहार से लौटकर नवगछिया आए. उन्होंने जीआरपी थाना की पुलिस को लिखित आवेदन दिया. जिसमें अज्ञात को आरोपित बनाया गया. अनुसंधान के दौरान आरोपित का नाम सामने आया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

